अब भारत एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में चलाएगा ब्रह्मास्त्र, कप्तान रोहित शर्मा का विनिंग प्लान समझिए
Updated on
02-12-2024 04:55 PM
कैनबरा: पर्थ टेस्ट में केएल राहुल की शानदार पारी के बाद से भारतीय प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा की पोजिशन को लेकर बहस छिड़ी हुई है। रोहित ने रविवार को प्रैक्टिस मैच में चौथे क्रम पर उतरकर इस बहस को और हवा दे दी। एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को पीएम-XI के खिलाफ पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में कुछ सवालों को जवाब जरूर हासिल मिल गए। इसमें सबसे अहम शुभमान गिल की फिटनेस से जुड़ी चिंता थी, जिसे उन्होंने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर दूर किया।
अंगूठे में लगी चोट के कारण गिल पर्थ टेस्ट में खेल नहीं सके थे और उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया था। गिल ने इस मैच में क्रीज पर आते ही तेज गेंदबाज माहली बेयर्डमैन पर स्क्वॉयर कट से चौका जड़कर संकेत दिया कि उनके बाएं हाथ का अंगूठा फ्रेक्चर के बाद ठीक हो गया है। वह एडिलेड टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गिल तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के खिलाफ भी काफी सहज दिखे। उन्हें तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। वह 62 गेंद में 50 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हुए। एडिलेड टेस्ट के लिए सवाल
रोहित ने पर्थ टेस्ट में पारी का आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल और राहुल को ही ओपनिंग जोड़ी के रूप में उतारा और खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। जायसवाल (59 गेंद में 45 रन) ने आउट होने से पहले कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। राहुल ने धैर्यपूर्ण रवैया अपनाया और रिटायर होने से पहले 44 गेंद में 27 रन बनाए। राहुल के जाने के बाद रोहित मैदान पर आए। उनका जोर डिफेंस पर ज्यादा दिखा, लेकिन यह डिफेंस सिर्फ 11 गेंद ही टिका। वह तीन रन बनाने के बाद चार्ली एंडरसन की गेंद पर स्लिप में ओलिवर डेविस को कैच दे बैठे। यह देखना होगा कि रोहित एडिलेड में शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए उतरते हैं या नहीं।
नेट्स पर दिखे विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह:
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रणनीति के तहत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मुकाबले के लिए नहीं उतारा। इन दोनों ने नेट्स पर एक दूसरे का सामना किया। पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी नेट्स पर विराट को गेंदबाजी की। अश्विन ने 2020-21 में एडिलेड में भारत के पिंक बॉल के पिछले टेस्ट में चार विकेट चटकाए थे। रविंद्र जाडेजा ने हालांकि प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की। उन्होंने पांच ओवर में 32 रन पर एक विकेट चटकाने के अलावा 27 रन भी बनाए। इ
अमिताभ बच्चन उन फिल्म स्टार्स में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे लंबा समय बिताया है और करियर की सफलत-असफलता के दौर में भी कभी असंयमित नहीं हुए। अमिताभ हमेशा…
कैनबरा: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को कैनबरा से एडिलेड टेस्ट के लिए रवाना हो गई है। यह टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। कैनबरा में…
दुबई: 36 साल के जय शाह पिछले पांच वर्षों से बीसीसीआई सचिव हैं। वह आईसीसी के निदेशक मंडल की सर्वसम्मत पसंद थे। शाह ने न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले का स्थान…
कैनबरा: पर्थ टेस्ट में केएल राहुल की शानदार पारी के बाद से भारतीय प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा की पोजिशन को लेकर बहस छिड़ी हुई है। रोहित ने रविवार को…
शारजाह: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 8वां मुकाबला भारत और जापान के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। जापान की टीम ने टॉस जीतकर…
शारजाह: भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने जापान के खिलाफ कमाल कर दिया। उन्होंने एसीसी अंडर 19 एशिया कप में गजब का शतक ठोका। अमान ने 106 बॉल…
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हो रहे पूरे मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर खुश नहीं हैं। हालांकि सब देशों में सहमति बन गई है कि…