'मैं दोष नहीं देता', अमिताभ बच्चन ने अपने 'दुख-दर्द' के बारे में की बात, ऐश्वर्या-अभिषेक से जोड़कर देख रहे लोग
Updated on
02-12-2024 05:03 PM
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। फैंस से रूबरू होना हो या फिर परिवार के किसी सदस्य की तारीफ करना हो, वह अपने अंदाज में अपडेट देते रहते हैं और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते रहते हैं। हाल ही में सुपरस्टार ने एक कविता शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे शब्दों का एक दूसरे से रिश्ता होता है। अमिताभ बच्चन ने हिंदी कविता के साथ-साथ उसका अंग्रेजी अनुवाद भी साझा किया। हालांकि इसके पहले उन्होंने ट्विटर पर गुस्सा भी जाहिर किया था। जिससे ऐसा लगा कि वह लोगों की बातों से मानो तंग आ गए हैं।
अमिताभ बच्चन ने किताब का एक पन्ना शेयर किया है, जिस पर कविता लिखी हुई है, 'मैंने अपना दुख-दर्द, तुमसे नहीं, लेखनी से कहा था। अगर उसने तुम तक नहीं पहुंचाया तो मैं तुम्हें दोष नहीं देता। मैंने अपना दुख-दर्द, तुमसे नहीं, कागज से कहा था, अगर तुमने मुझे नहीं समझा तो मैं तुम्हें दोष नहीं देता।'
अमिताभ बच्चन का दर्दभरा पोस्ट
'मैंने अपना दुख-दर्द, तुमसे नहीं, शब्दों से कहा था, अगर तुमने मुझे संवेदना नहीं दी तो मैं तुम्हें दोष नहीं देता। मैंने अपना दुख-दर्द तुमसे नहीं, काली रात से कहा था, गूंगे सितारों से कहा था। सूने आसमानों से कहा था। अगर उनकी प्रतिध्वनि तुम्हारे अन्तर से नहीं हुई तो मैं तुम्हें दोष नहीं देता। मुझे मालूम था कि एक दिन मेरी वेदना का साथ मुझसे छूटेगा। लेकिन मेरे शब्दों में मेरी वेदना का सम्बन्ध कभी नहीं टूटेगा।'
पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता शेयर की
अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी पसंसीदा कविताएं यूं हीं पोस्ट करते रहते हैं। और अधिकतर उनके पिता-लेखक-कवि हरिवंश राय बच्चन की होती हैं। और यह भी उनमें से एक है। एक्टर ने इस पोस्ट में अपने घर और मंदिर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह नंगे पांव दिखाई दे रहे हैं और उनका कहना है कि वह उन लोगों के लिए दरवाजे पर नंगे पांव के साथ मौजूद रहेंगे जो प्यार और स्नेह के साथ आते हैं।
ऐश्वर्या-अभिषेक से जुड़ी खबरों पर अमिताभ का रिएक्शन?
अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट परिवार के बारे में चल रही बातों को जोड़कर देखा जा रहा है। इसके पहले एक्स हैंडल पर उन्होंने गुस्से से लाल हुए इमोजी के साथ लिखा था, 'चुप।' और उसके बाद ये ब्लॉग। मानो वह लोगों की बनाई जा रही मनगढ़ंत कहानी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हों। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक पर कुछ कहना चाह रहे हों। हालांकि इसके पहले भी वह बोल चुके हैं कि सब ठीक है। बिना जाने-समझे, उसे परखे बिना सच न मानें।
करीना कपूर और अभिषेक बच्चन बरसों बाद एक बार फिर बरसों बाद एकसाथ नजर आए। एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अभिषेक बच्चन के हाथों करीना को अवॉर्ड दिया गया। करीना…
'बिग बॉस 18' के अगले एपिसोड में, दर्शकों को नॉमिनेशन देखने को मिलेगा जिसे देखने के बाद हर कोई चौंकने वाला है क्योंकि ईशा सिंह ने शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट…
टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' में हिस्सा ले चुकीं एक्ट्रेस कविता कौशिक एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की करोड़ों रुपये…
संगीत की अलग-अलग संस्कृति, विरासत को बचाने की जंग और प्यार की परीक्षा में राधे और श्रेया एक बार आमने-सामने हैं। साल 2020 में आई म्यूजिकल ड्रामा सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स'…
नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला की शादी इसी महीने 4 दिसंबर को होने जा रही है। बताया जा रहा है कि ये स्टार जोड़ी हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात…
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में अब महज दो दिन बचे हैं। होनेवाली दुल्हन और दूल्हे राजा के लिए प्री वेडिंग की रस्में लगातार हो रही हैं। शोभिता…