शोभिता धुलिपाला की लाल साड़ी, मांग टीका... पेली कुथुरु की रस्में, तस्वीरें देख लोग बोले- ऐसी दुल्हन पहले न देखी
Updated on
02-12-2024 05:00 PM
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में अब महज दो दिन बचे हैं। होनेवाली दुल्हन और दूल्हे राजा के लिए प्री वेडिंग की रस्में लगातार हो रही हैं। शोभिता ने प्री वेडिंग की रस्मों की कुछ झलकियां शेयर की हैं, जिसे देखकर लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। धुलिपाला ने 'राता समारोह' के लिए अपनी मां और दादी के पुराने गहने पहने थे।इन तस्वीरों में शोभिता लाल रंग की साड़ी में बिल्कुल दुल्हन की तरह अभी से दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में घर की महिलाएं उन्हें हल्दी लगाती हुई और कुछ अन्य रस्में निभाती दिख रही हैं।
फैन्स ने कहा- इतनी एलिगेंट दुल्हन इससे पहले कभी नहीं देखी
इन तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा है- मैंने इतनी प्यारी और इतनी एलिगेंट दुल्हन इससे पहले कभी नहीं देखी। वहीं कुछ लोग यहां सामंथा को याद कर रहे हैं। एक ने कहा- किसी और महिला की खुशियां बर्बाद करके कोई इतना खुश कैसे हो सकता है और यह सब करने के बाद वो ये दिखा रही हैं कि वह बहुत आध्यात्मिक, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हैं, रुको कर्म कभी नहीं छूटता।
शोभिता के साथ नागा की हैदराबाद में मुलाकात हुई थी
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ठीक दो दिन बाद 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। बता दें कि 8 अगस्त को नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से सगाई की थी। नागा चैतन्य की पहली शादी साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी। इस शादी के चार साल बाद दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया था। इसके कुछ महीने बाद 2022 में चैतन्य की 'मेड इन हेवन' स्टार शोभिता के साथ हैदराबाद में मुलाकात हुई थी। उस वक्त एक्ट्रेस हैदराबाद में अपनी फिल्म 'मेजर' का प्रमोशन कर रही थीं।
उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई
बताया जाता है कि इसी दौरान शोभिता ने नागा चैतन्य और अपने कुछ दोस्तों के साथ अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। इसी पार्टी के दौरान उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और जल्द ही, उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी।
करीना कपूर और अभिषेक बच्चन बरसों बाद एक बार फिर बरसों बाद एकसाथ नजर आए। एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अभिषेक बच्चन के हाथों करीना को अवॉर्ड दिया गया। करीना…
'बिग बॉस 18' के अगले एपिसोड में, दर्शकों को नॉमिनेशन देखने को मिलेगा जिसे देखने के बाद हर कोई चौंकने वाला है क्योंकि ईशा सिंह ने शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट…
टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' में हिस्सा ले चुकीं एक्ट्रेस कविता कौशिक एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की करोड़ों रुपये…
संगीत की अलग-अलग संस्कृति, विरासत को बचाने की जंग और प्यार की परीक्षा में राधे और श्रेया एक बार आमने-सामने हैं। साल 2020 में आई म्यूजिकल ड्रामा सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स'…
नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला की शादी इसी महीने 4 दिसंबर को होने जा रही है। बताया जा रहा है कि ये स्टार जोड़ी हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात…
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में अब महज दो दिन बचे हैं। होनेवाली दुल्हन और दूल्हे राजा के लिए प्री वेडिंग की रस्में लगातार हो रही हैं। शोभिता…