सुकमा। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ संपूर्ण पर्यावरण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा यूथ एवं इको क्लब के सहयोग से दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन 13 एवं 14 दिसम्बर को विवेकानंद बहुउद्देशीय सभागार सुकमा के सभाकक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर.मण्डावी एवं जिला मिशन समन्वयक उमाशंकर तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर कमलेश नागवंशी और धनंजय ध्रुव के द्वारा विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्लास्टिक प्रबंधन एवं स्कूल पोषण वाटिका के संबंध में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने वाली विभिन्न गतिविधियों को विस्तार से बताया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यूथ एवं इको क्लब के माध्यम से बच्चों की बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों को प्रत्येक विद्यालय में संचालन करने के लिए दिशा निर्देश देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्लास्टिक के विभिन्न प्रकारों को समझाते हुए प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम एवं भविष्य में बच्चों को प्लास्टिक के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। प्रत्येक विद्यालय में स्कूल पोषण वाटिका का निर्माण कर बच्चों को जैविक कृषि एवं पर्यावरण के रखरखाव के बारे में भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
यूथ एवं इको क्लब के माध्यम से राज्य के प्रत्येक विद्यालय में स्कूल पोषण वाटिका का निर्माण किया जाएगा जिसमें बच्चों के बाल सभा एवं बाल कैबिनेट का गठन कर पोषण वाटिका में जैविक रूप से सब्जियां लगाना तथा वृक्षारोपण करना शामिल हैं। इस अवसर पर जिला छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी सुशील श्रीवास भी उपस्थित थे।