Select Date:

भोपाल का दक्षिण भारत से हवाई कनेक्शन होगा मजबूत, हैदराबाद-बेंगलुरु के लिए नई उड़ानें दिसंबर से

Updated on 21-11-2024 01:02 PM
 भोपाल : भोपाल का दक्षिण भारत के साथ हवाई कनेक्शन जल्द ही पहले से मजबूत हो जाएगा। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भोपाल से हैदराबाद एवं बेंगलुरु उड़ान शुरू करने की तैयारी की है। जल्द ही बुकिंग शुरू हो जाएगी। 15 दिसंबर से नई उड़ाने संभावित हैं। इस रूट पर अभी तक इंडिगो की उड़ानें संचालित हैं। अतिरिक्त उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को कम किराये में सीट मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

प्रतिस्पर्धा का मिलेगा लाभ

भोपाल का दक्षिण भारत से हवाई कनेक्शन लंबे समय से है, लेकिन उड़ानों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को लो-फेयर का लाभ नहीं मिल पाता। हैदराबाद उड़ान में स्पाट फेयर 10 से 12 हजार रुपये तक है। बेंगलुरु तक दो उड़ाने होने के बावजूद स्पाट फेयर 10 से 12 हजार एवं अग्रिम बुकिंग किराया छह से आठ हजार रुपये तक है। उड़ानों की संख्या बढ़ने से एयरलाइंस में प्रतिस्पर्धा होगी और यात्रियों को कम किराये का लाभ मिल सकता है।
यहां पर यह बता दें कि भोपाल से सबसे अधिक उड़ानें दिल्ली तक हैं। इस रूट पर इंडिगो तीन एवं एयर इंडिया की दो नियमित उड़ानें हैं। एक साप्ताहिक उड़ान है। यही कारण है कि तीन से चार हजार रुपये में सीट मिल जाती है।

जल्द शुरू होगी बुकिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विंटर सीजन के लिए हैदराबाद एवं बेंगलुरु के अलावा दिल्ली एवं मुंबई के लिए स्लॉट लिया था। कंपनी इसकी शुरुआत हैदराबाद एवं बेंगलुरु उड़ान के साथ कर रही है। कंपनी ने एयरपोर्ट पर कार्यालय खोलने के लिए अनुमति शुल्क भी जमा कर दिया है। माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक दोनों शहरों की बुकिंग शुरू होगी। कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को 15 दिसंबर से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने की जानकारी दी है।

रीवा उड़ान की बुकिंग भी जल्द

फ्लायबिग की रीवा उड़ान की बुकिंग भी जल्द शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी ने पहले 15 नवंबर से बुकिंग शुरू की थी। बाद में बुकिंग रोक दी गई। इंडिगो की प्रस्तावित कोलकाता उड़ान की बुकिंग भी अभी शुरू नहीं हुई है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने स्पेस के लिए शुल्क जमा करा दिया है। शुरुआत हैदराबाद एवं बेंगलुरु उड़ान के साथ होगी। अगले साल दिल्ली एवं मुंबई की उड़ानें भी शुरू हो सकती है।
- रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 December 2024
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक नदी जोड़ो परियोजना के लिए 17 दिसम्बर को जयपुर में मप्र और राजस्थान केंद्र के साथ ऐतिहासिक त्रि-स्तरीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अवसर…
 16 December 2024
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) कंपनी मप्र में पहली बार ग्रीन बस स्टॉप लगाने जा रही है। फिलहाल कमला पार्क बस स्टॉप को ग्रीन बस स्टॉप बनाने के लिए चिह्लित…
 16 December 2024
साइबर फ्रॉड कर लोगों को ठगने वाले ठगों को ट्रेस करना अब और आसान हुआ है। भोपाल की साइबर क्राइम विंग के एसआई भरत प्रजापति ने ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया…
 16 December 2024
भोपाल के कोहेफिजा स्थित लेक व्यू गार्डन में रविवार को चौथा कैट शो आयोजित किया गया। शो में शहर के 300 से अधिक कैट लवर्स शामिल हुए। पुराने शहर के…
 16 December 2024
रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि वे जेल में आंदोलन करने वाले थे इसीलिए उन्हें रिहा कर दिया…
 16 December 2024
भोपाल के छोला मंदिर इलाके में रहने वाले संदीप प्रजापति का अपहरण कर देलावाड़ी के जंगल में हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी उत्कर्ष भूमियार को…
 16 December 2024
भोपाल : ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के गांव में 14 वर्षीय एक किशोरी मनचले से इतनी परेशान हो गई थी कि उसने जहरीला घोल पीकर जान दे दी। आरोपित को भी नाबालिग…
 16 December 2024
 भोपाल : उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के कारण पूरे मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी हुई है। नौ शहरों में तो पारा पांच डिग्री से भी…
 16 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह और बुधनी से विधायक रमाकांत भार्गव के शपथ ग्रहण से विधानसभा की कार्यवाही शुरू…
Advt.