भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) कंपनी मप्र में पहली बार ग्रीन बस स्टॉप लगाने जा रही है। फिलहाल कमला पार्क बस स्टॉप को ग्रीन बस स्टॉप बनाने के लिए चिह्लित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के तहत इस नवाचार पर बीसीएलएल कुछ खर्च नहीं कर रही है। हालांकि, राजधानी में बस स्टॉप बना रही कंपनी को विज्ञापन अधिकार दिए हैं, इसलिए ग्रीन बस स्टॉप बनाने और मेंटेनेंस का पूरा खर्च कंपनी ही उठाएगी।
कंडम बस से बनाया है पूरा बस स्टॉप
बीसीएलएल ने इससे पहले कंडम हो चुकी लो फ्लोर यात्री बस को रेनोवेट कर नए बस स्टॉप में तब्दील किया है। कचरे से कंचन थीम पर तैयार हुए इस बस स्टॉप में भोपाल की पहचान को ग्राफिटी (भित्तिचित्र) से उकेरा गया है। इसमें शहीद गेट, राजा भोज मंदिर, मोती मस्जिद, सांची स्तूप और राजा भोज प्रतिमा दिखाई जाएगी। ये वही बस है, जिसे अब तक बीसीएलएल कबाड़ में 30-35 हजार रुपए में बेचता रहा है। देश का भोपाल अकेला ऐसा शहर है, जहां इस नवाचार के तहत कंडम बस को बस स्टॉप में बदला गया है।
आर्टीफिशियल प्लांट्स के साथ आकर्षक लाइटिंग
अपर आयुक्त निधि सिंह ने बताया कि ग्रीन बस स्टॉप को दिल्ली में डिजाइन करवाया गया है। इसमें आर्टीफिशियल प्लांट्स के साथ आकर्षक लाइटिंग हैं। निगम इन्हें अपने स्तर पर बदलवा कर असली पौधे लगवाएगा। हफ्तेभर में इस बस स्टॉप को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। कमला पार्क को इसलिए चुना गया है, क्योंकि ये स्टॉप बड़े तालाब के पास है। यहां केवल बेस स्ट्रक्चर बनाकर ग्रीन बस स्टॉप को फिट करना है। लोगों को पसंद आया तो 5 अन्य स्टॉप को भी ग्रीन बस स्टॉप में तब्दील किया जाएगा।