रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि वे जेल में आंदोलन करने वाले थे इसीलिए उन्हें रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वे जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर की अभद्रता के मामले को विधानसभा में उठाएंगे। विशेष अधिकार और स्थगन प्रस्ताव भी लाएंगे। दरअसल, 5 दिसंबर को जिला अस्पताल में विधायक डोडियार का डॉ. सीपीएस राठौर के साथ विवाद हो गया था। इसका वीडियो सामने आया था। डॉक्टर ने विधायक को अपशब्द कहे तो विधायक की भी उनसे तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। अगले दिन विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ तो डॉक्टर की शिकायत पर विधायक पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।
डॉक्टर के सस्पेंड नहीं होने के विरोध में 11 दिसंबर को बिना अनुमति विधायक और उनके समर्थक आंदोलन करने वाले थे। प्रशासन और पुलिस ने शहर में भीड़ नहीं आ सके इसलिए बैरिकेडिंग कर दी थी। प्रदर्शन कर रहे विधायक डोडियार समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 14 दिसबंर को रतलाम एसटीएम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे जेल से बाहर आए थे।