कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज से, कमल नाथ-दिग्विजय समेत अन्य वरिष्ठ नेता गैर-मौजूद
Updated on
21-11-2024 01:04 PM
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से भोपाल में पार्टी मुख्यालय में प्रारंभ होगी। राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक से इसकी शुरुआत होगी और फिर कार्यसमिति की बैठक की जाएगी।इसमें संगठन के विस्तार, नई इकाइयों के गठन और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। कार्यसमिति की पहली बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह अनुपस्थित रहेंगे। दोनों वरिष्ठ नेता इस वक्त दिल्ली में हैं।
इन मुद्दों पर होगा मंथन
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारी के साथ किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी, महिला, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में आगामी कार्यक्रम पर चर्चा होगी।
इसके बाद 12 बजे से कार्यसमिति के विशेष और स्थायी आमंत्रित सदस्यों के साथ प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष उनकी भूमिका को लेकर बात करेंगे।
जिलेवार जिम्मेदारी सौंपेंगे
पार्टी ने तय किया है कि कार्यसमिति में शामिल सभी नेताओं को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इन्हें न केवल नियमित तौर पर दौरे करने होंगे, बल्कि उसका प्रतिवेदन भी प्रदेश कांग्रेस को देना होगा। शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव और सह सचिव की बैठक होगी।
वरिष्ठ नेता बैठक से दूर
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कार्यसमिति की पहली बैठक में वरिष्ठ नेता कमल नाथ और दिग्विजय सिंह अनुपस्थित रहेंगे। कमल नाथ छिंदवाड़ा से दिल्ली चले गए हैं तो दिग्विजय सिंह संसदीय समिति की बैठक में भाग लेंगे। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के भी बैठक में भाग लेने की संभावना कम है। दोनों इस समय भोपाल से बाहर हैं।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक नदी जोड़ो परियोजना के लिए 17 दिसम्बर को जयपुर में मप्र और राजस्थान केंद्र के साथ ऐतिहासिक त्रि-स्तरीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अवसर…
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) कंपनी मप्र में पहली बार ग्रीन बस स्टॉप लगाने जा रही है। फिलहाल कमला पार्क बस स्टॉप को ग्रीन बस स्टॉप बनाने के लिए चिह्लित…
रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि वे जेल में आंदोलन करने वाले थे इसीलिए उन्हें रिहा कर दिया…
भोपाल के छोला मंदिर इलाके में रहने वाले संदीप प्रजापति का अपहरण कर देलावाड़ी के जंगल में हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी उत्कर्ष भूमियार को…
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह और बुधनी से विधायक रमाकांत भार्गव के शपथ ग्रहण से विधानसभा की कार्यवाही शुरू…