Select Date:

सर्विस रोड पर ठेलों का अतिक्रमण:राजधानी में 800 किमी सर्विस रोड की जरूरत, 200 किमी बनी, उसमें भी 100 किमी पर कब्जे

Updated on 02-12-2024 12:45 PM

राजधानी में मुख्य सड़कों पर सर्विस रोड की कमी है। नियमानुसार 80 फीट से चौड़ी सड़कों के दोनों तरफ सर्विस रोड होनी चाहिए। 80 फीट से कम चौड़ी ऐसी सड़कें, जिनके आसपास कॉलोनियां और कॉम्प्लेक्स बन गए हैं, वहां भी सर्विस रोड बनाई जानी चाहिए।

शहर में 700 किलोमीटर मेन रोड हैं। टाउन प्लानर्स के मुताबिक इस हिसाब से शहर में करीब 800 किलोमीटर सर्विस रोड की जरूरत है। यानी, मेन के दोनों ओर 400-400 किलोमीटर सर्विस रोड की जरूरत है। लेकिन, शहर में महज 200 किलोमीटर यानी मेन रोड के दोनों ओर मिलाकर 100-100 किलोमीटर सर्विस रोड हैं। इससे ब्लैक स्पॉट बनने के साथ-साथ हादसों का खतरा बना रहता है।

बता दें कि शहर की 200 किलोमीटर लंबी सड़क में से 100 किलोमीटर सर्विस रोड ऐसी हैं, जहां स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हो चुका है। इसके अलावा करीब 40 किलोमीटर सड़क जर्जर हो चुकी है। इसके अलावा इन सर्विस रोड पर चलने वाली बारात जाम का एक बड़ा कारण बनती हैं।

जब बारात सर्विस रोड पर रहती है, तो वाहन मेन रोड पर पार्क होना शुरू हो जाते हैं। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानी तो हो ही रही है, कई बार हादसे भी हो जाते हैं। शहर के कुछ व्यस्त इलाकों में सर्विस रोड की क्या स्थिति है, 

आरकेएमपी रेलवे स्टेशन : होशंगाबाद रोड पर आरकेएमपी रेलवे स्टेशन के एक नंबर एंट्री की ओर नई सर्विस रोड का निर्माण किया गया है। इस सर्विस रोड पर ठेले वालों और वाहनों की पार्किंग ने कब्जा जमा लिया है। शाम के बाद से इस सर्विस रोड पर भारी जाम लगता है और दोपहिया वाहनों को भी निकलने की जगह नहीं मिलती है।

बैरागढ़ रोड : लालघाटी से बैरागढ़ की ओर कई मैरिज गर्डन और लॉन हैं। यहां सर्विस रोड नहीं होने से जाम लगता है। बारात मेन रोड पर चलती है। वाहन तक मेन रोड पर पार्क होते हैं। बारात और पार्किंग दोनों मेन रोड पर होने पर यहां ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है।

होशंगाबाद रोड : एम्प्री से मिसरोद तक बनी सर्विस रोड पर करीब 14 मैरिज गार्डन हैं। यहां बारात पूरी सर्विस रोड को घेर कर चलती है। ऐसे में पीछे आ रहे लोगों को या तो सीधे मेन रोड पर आना पड़ता है। या फिर घंटों जाम में फंसकर इंतजार करना पड़ता है। सर्विस रोड भरी होने के कारण इन बारातियों या दुकानों पर सामान खरीदने आने वाले लोगों अपने वाहन मेन रोड पर ही पार्क कर देते हैं।

रायसेन रोड : यहां जेके रोड के आगे से पिपलानी तक सर्विस रोड बनी है। लेकिन 70 प्रतिशत सड़क पर अतिक्रमण है। 20 प्रतिशत सड़क जर्जर है। यानी सिर्फ 10 प्रतिशत सड़क ही लोगों के चलने के लिए ठीक हैं।

यहां पर सर्विस रोड की खल रही कमी लिंक रोड : 1 बोर्ड ऑफिस से न्यू मार्केट तक लिंक रोड नंबर-1 पर सर्विस रोड की अधिक जरूरत है। सड़क चौड़ी होने के कारण वाहनों की रफ्तार तेज रहती है। ऐसे में सीधे मेन रोड पर आने में खतरा रहता है। सर्विस रोड के होने से लोगों को सीधे मेन रोड पर आने से रोका जा सकेगा। इस रोड पर फुटपाथ है, जिसपर भी बोर्ड ऑफिस चौराहे से व्यापम तक पूरी तरह अतिक्रमण हो चुका है। 80 फीट रोड अशोका गार्डन : एक लेन के 30 से 40 फीट चौड़ा होने पर उसे मेन रोड माना जाता है। इस पूरे इलाके में लोगों को घर और दुकानें भी बनी हैं। ऐसे में यहां सबसे ज्यादा जरूरत सर्विस रोड की है। लेकिन यहां पूरी मेन रोड पर ही अतिक्रमण हो रखा है। प्रभात चौराहे से इस ओर बने नए नाले पर भी लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है।

समाधान - प्राथमिकता के आधार पर बनाना होगी सर्विस रोड शहर में जरूरत के मुताबिक सर्विस रोड की कमी है। जो सर्विस रोड हैं वो जर्जर हैं। इनके जर्जर होने की वजह ड्रेनेज सिस्टम की कमी है। बारिश का पानी सड़कों पर भरता है और सड़कें बर्बाद हो जाती हैं। यही नहीं सड़कों पर अतिक्रमण भी परेशानी की वजह है, इस कारण भी वाहन चालक सर्विस रोड का उपयोग नहीं करते हैं। इससे मुख्य सड़क पर हादसों की आशंका रहती है और वाहनों की स्पीड भी कंप्रोमाइज होती है। जिस भी इलाके में नए सिरे से सड़कें बनाई जा रहीं हैं वहां सर्विस रोड बनाई जाना चाहिए। -डॉ. सिद्धार्थ रोकड़े, ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट, मैनिट

रोड से अतिक्रमण हटाएंगे सर्विस रोड हमारी प्राथमिकता में हैं। जहां भी सर्विस रोड पर पानी जमा होता है, उन हिस्सों में पेवर्स लगाए जाएंगे। सर्विस रोड से कब्जे हटाएंगे । -हरेंद्र नारायण , कमिश्नर नगर निगम


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 December 2024
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक नदी जोड़ो परियोजना के लिए 17 दिसम्बर को जयपुर में मप्र और राजस्थान केंद्र के साथ ऐतिहासिक त्रि-स्तरीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अवसर…
 16 December 2024
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) कंपनी मप्र में पहली बार ग्रीन बस स्टॉप लगाने जा रही है। फिलहाल कमला पार्क बस स्टॉप को ग्रीन बस स्टॉप बनाने के लिए चिह्लित…
 16 December 2024
साइबर फ्रॉड कर लोगों को ठगने वाले ठगों को ट्रेस करना अब और आसान हुआ है। भोपाल की साइबर क्राइम विंग के एसआई भरत प्रजापति ने ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया…
 16 December 2024
भोपाल के कोहेफिजा स्थित लेक व्यू गार्डन में रविवार को चौथा कैट शो आयोजित किया गया। शो में शहर के 300 से अधिक कैट लवर्स शामिल हुए। पुराने शहर के…
 16 December 2024
रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि वे जेल में आंदोलन करने वाले थे इसीलिए उन्हें रिहा कर दिया…
 16 December 2024
भोपाल के छोला मंदिर इलाके में रहने वाले संदीप प्रजापति का अपहरण कर देलावाड़ी के जंगल में हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी उत्कर्ष भूमियार को…
 16 December 2024
भोपाल : ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के गांव में 14 वर्षीय एक किशोरी मनचले से इतनी परेशान हो गई थी कि उसने जहरीला घोल पीकर जान दे दी। आरोपित को भी नाबालिग…
 16 December 2024
 भोपाल : उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के कारण पूरे मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी हुई है। नौ शहरों में तो पारा पांच डिग्री से भी…
 16 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह और बुधनी से विधायक रमाकांत भार्गव के शपथ ग्रहण से विधानसभा की कार्यवाही शुरू…
Advt.